अवैध टावर हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बस्ती



संवाददाता (बस्ती)। बुधवार को रामजी पुरम  निकट सावित्री विद्या विहार इंटर कॉलेज अमहट उर्फ बैरीहवा बस्ती में स्थापित अवैध मोबाइल टावर को अधिशासी अभियंता नगरपालिका परिषद बस्ती के निर्देश के बाद भी नहीं हटाए जाने पर  मोहल्ला वासियों ने  अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद बस्ती को  ज्ञापन देकर  अवैध मोबाइल टावर हटाने की मांग किया। 
ज्ञापन सौंपने वालों में  राम विनय पाण्डेय, अतुल शुक्ला, दयाशंकर लाल श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल, रमा पाण्डेय, महेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र तिवारी, सच्चिदानंद पाण्डेय,  राम प्रसाद चौधरी अनिल सहित बैरीहवा मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।