भाकियू ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


संवाददाता बस्ती । भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों, किसानों ने गुरूवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आई.आर.सी.ई.पी.) के सवालों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुये जयराम चौधरी ने कहा कि आई.आर.सी.ई.पी. एक मेगा व्यापारिक समझौता है जिसमें भारतीय किसानों का हित सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ रहा है। अच्छा हो कि भारत इस समझौते पर हस्ताक्षर न करे वरना पहले से ही बदहाली के शिकार किसानों की स्थिति और दयनीय हो जायेगी।
जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर ज्ञापन सौंपने वालों में नायब    चौधरी, हृदयराम वर्मा, गनीराम, रामकृष्ण, गौरीशंकर, त्रिवेनी प्रसाद, राममहीपत, गौरीशंकर चौधरी, सत्यराम, पारसनाथ, जैसराम, रामकलप, गंगाराम,  आदि शामिल रहे।