संवाददाता (बस्ती) । छठ पर्व पर निर्मली कुण्ड में प्रकाश एवं सुरक्षा की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी नेता जितेन्द्र कुमार यादव के साथ क्षेत्रीय नागरिकोें ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुये जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नगर में स्थित निर्मली कुण्ड ऐतिहासिक और पौराणिक स्थली है। यहां प्रायः धार्मिक अनुष्ठान हुआ करते हैं और छठ पर्व पर भव्य दो दिवसीय मेला लगता है। निर्मली कुण्ड पोखरे में स्नान करते समय सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण गत तीन माह के भीतर तीन लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी और नगर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया था किन्तु कोई पहल नहीं हुई। मांग किया कि निर्मली कुण्ड में स्नान के समय सुरक्षा हेतु जंजीर की व्यवस्था की जाय जिससे लोग गहरे पानी में न जाय।
अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि छठ पर्व से पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करा लिया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता विकास बरनवाल, विजय जायसवाल, हरि कुमार, प्रशान्त गुप्ता, राजकुमार यादव, गौरीशंकर त्रिपाठी, अरूण चौधरी, विजय गुप्ता आदि शामिल रहे
छठ पर्व पर निर्मली कुण्ड में प्रकाश एवं सुरक्षा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन