संवाददाता भा0ब0 (बस्ती) । पटेल एस.एम. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में धन्वन्तरि दिवस संकल्पों के साथ मनाया गया।
आयुष चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि धन्वन्तरि ने मानव जीवन की पीड़ा को हरने के लिये अपने समय काल में जिस आयुर्वेद को जन्म दिया उसकी उपयोगिता सदैव बनी रहेगी।
मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फकरेयार हुसेन ने कहा कि धन्वन्तरि ने आयुर्वेद की नींव रखी। आज यह विधा तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
विशिष्ट अतिथि डा. वी.के. श्रीवास्तव प्रभारी जिला आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी, डा. वी.वी. मिश्रा, रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव आदि ने कहा भगवान धन्वन्तरि आयुर्वेद जगत् के प्रणेता तथा वैद्यक शास्त्र के देवता माने जाते हैं। भारतीय पौराणिक दृष्टि से 'धनतेरस' को स्वास्थ्य के देवता धन्वन्तरि का दिवस माना जाता है। धन्वन्तरि आरोग्य, सेहत, आयु और तेज के आराध्य देवता हैं। धनतेरस के दिन उनसे प्रार्थना की जाती है कि वे समस्त जगत् को निरोग कर मानव समाज को दीर्घायु प्रदान करें।
अध्यक्षता चौधरी ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि धन्वन्तरि के बताये सूत्र पर अनेक व्याधियों से मुक्त हुआ जा सकता है।
कार्यक्रम में डा. आलोक रंजन, डा. मनोज कुमार मिश्र, डा. अरविन्द प्रकाश गोंड़, डा. मुक्तेश्वर प्रसाद मिश्र, डा. आज्ञाराम चौधरी, डा. राजेश कुमार चौधरी, लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, डा. आर.एन. चौधरी, डा. प्रेमांशी, डा. जे.एल. विश्वकर्मा, आशुतोष कुमार मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, राजेश सिंह, सुखराम पटेल, ग्राम प्रधान मनोज कुमार चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, रितेष कुमार, विनोद कुमार, ओम प्रकाश, अमरेश, डा. लालजी यादव, विनय मौर्य, शिव प्रसाद चौधरी उपस्थित रहे।
धनतेरस पर याद किये गये आयुर्वेद के प्रणेता धन्वन्तरि