दिव्यांग जनो ने लगाई प्रदर्शनी

संवाददाता (भा.ब.)बस्ती । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा   संचालित बचपन डे केयर सेंटर के बच्चों ने स्थानीय पटेल के निकट एक रेस्टोरेंट के सामने अपने हाथोंु से बने वस्तुओं की प्रदर्शनी  लगाई।  प्रदर्शनी में बच्चों के हाथों से बने सामानों की लोगों ने सराहना की। दृष्टि बाधित दीपक कुमार, सलोनी, अरूण राज व श्रवण बाधित पूजा, आश्रित शुक्ला, आलिया, अरूण, नेहा चौधरी, पूजा पाल आदि बच्चों के द्वारा निर्मित सामानों को लोगों ने खरीद कर उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के बारे में समन्वयक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अनूप कुमार पाण्डेय ने बताया की संस्था के समस्त छात्र-छात्राओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिसमें बचपन डे केयर लगातार प्रयासरत है। इस दौरान विशेष शिक्षक कीर्ति निखर, कल्पना त्रिपाठी, रिपुन्जय सिंह, दिलीप चौधरी, कल्पना राव, रामशरण चौधरी, वरिष्ठ सहायक उपनिदेशक बस्ती मण्डल दिलीप कुमार गुप्ता, मनोवैज्ञानिक राधेश्याम चौधरी, शिवमूर्ति यादव, विजय श्रीवास्तव, सुनील यादव, संगीता यादव, प्रमोद कुमार यादव के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।