संवाददाता (बस्ती) । कलवारी थानार्न्तगत वैष्णोपुर निवासिनी सावित्री देवी पत्नी जोखन ने उप जिलाधिकारी सदर को पत्र देकर कहा है कि कप्तानगंज थानार्न्तगत नकटीदेई बुर्जुग निवासी ओम प्रकाश पुत्र राम पियारे ने 10 विस्वा जमीन लिया और मकान बनवाने के लिये घारी की मांग किया। जब सावित्री देवी ने घारी देने से इंकार किया तो ओम प्रकाश ने सब्जी काटने वाले चाकू से खुद को घायल कर लिया। कलवारी में तैनात तत्कालीन दारोगा रमेश यादव ने जोखन का एक पक्षीय चालान कर घारी कब्जा करा दिया। ओम प्रकाश ने जबरिया घारी के साथ ही जोखन का घर भी कब्जा कर लिया है।
पत्र में सावित्री देवी ने कहा है कि ओमप्रकाश के भय से उनका परिवार दूसरी जगह किसी तरह गुजर बसर कर रहा है। मांग किया है कि ओम प्रकाश के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये उसके कब्जे से मकान व घारी खाली कराकर उन्हें सौंपा जाय।
घारी, घर पर जबरिया कब्जा करने का आरोप