संवाददाता (बस्ती)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी के 35 वें शहादत दिवस एवं पूर्व गृह मंत्री भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती पर 31 अक्टूबर गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दिन में 10 बजे से संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये पूर्व महासचिव विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के संयोजन में दोनों महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद राष्ट्रीय एकता, अखण्डता सद्भावना पर विमर्श होगा जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस, पटेल जयंती पर कांग्रेस कार्यालय पर गोष्ठी 31 को