संवाददाता (बस्ती) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री लौह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के संयोजन और पूर्व महासचिव विश्वनाथ चौधरी के संचालन में मनाया गया। वक्ताओं ने दोनों महापुरूषों के योगदान को रेखांकित करते हुये कहा कि इंदिरा जी और पटेल जी ने देश को आजाद कराने, नव निर्माण में अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि इंदिरा जी और पटेल जी से कांग्रेस जनों और युवा पीढी को प्रेरणा लेनी चाहिये। कहा कि पटेल जी आधुनिक भारत के शिल्पी थे, जिस अदम्य उत्साह असीम शक्ति से उन्होंने नवजात गणराज्य की प्रारंभिक कठिनाइयों का समाधान किया, उसके कारण विश्व के राजनीतिक मानचित्र में उन्होंने अमिट स्थान बना लिया। भारत की स्वतंत्रता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, नीतिगत दृढ़ता के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें सरदार और लौह पुरुष की उपाधि दी थी। कहा कि इंदिरा जी बाल्यवस्था में ही पिता पंडित नेहरू से प्रभावित होकर देश को आजाद कराने के संघर्ष में कूद पड़ी थी और देश के लिये रक्त का एक एक बूंद समर्पित कर दिया।
पूर्व विधायक राम जियावन, प्रेमशंकर द्विवेदी, डा. विद्या मिश्र, बाबूराम सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय 'ज्ञानू' राना दिनेश प्रताप सिंह, मो. रफीक, कौशल त्रिपाठी, आदित्य त्रिपाठी, विपिन राय, डा. वाहिद सिद्दीकी, मानिकराम मिश्र, संदीप श्रीवास्तव, सचिन शुक्ल आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल कांग्रेस के मजबूत स्तम्भ हैं, इनके योगदान से प्रेरणा लेकर आगे बढने की जरूरत है। संचालन करते हुये विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर नव निर्माण तक का इतिहास कांग्रेस के योगदान से भरा पड़ा है। हमें साहस के साथ जन जागरण अभियान चलाना होगा जिससे साम्प्रदायिक शक्तियों से देश को मुक्ति मिले और गंगा जमुनी तहजीब मजबूत हो।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक तिवारी, अतीउल्ला सिद्दीकी, गिरजेश पाल, अलीम अख्तर, चन्द्र प्रकाश कन्नौजिया, गुड्डू सोनकर, दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज द्विवेदी, जगदीश शर्मा, पी.एन. दूबे, पवन वर्मा, राजेश मौर्य, रविन्द्र सिंह, प्रताप नारायण मिश्रा, शिव प्रसाद चौधरी, फैजू, मो. युसूफ उर्फ कल्लन, सूरज गुप्ता, भूमिधर गुप्ता, अब्दुल वहाब, शकुन्तला देवी, रूपेश पाण्डेय, प्रेमसागर पाठक, रामधीरज, शेर मोहम्मद, राजकुमार द्विवेदी, अताउल्ला खां, राजू कन्नौजिया, धर्मेन्द्र वर्मा, विश्वम्भरनाथ श्रीवास्तव,करन कुमार, शेषमणि, राना रवि प्रताप सिंह, महेन्द्र कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।