संवाददाता (बस्ती) । 564 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर अखंड भारत की रचना करने वाले लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 144 वीं जयन्ती पर याद किया गया। सरदार पटेल स्मारक संस्थान के छत्रपति साहू जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर गृह मंत्री के रूप में देश के निर्माण में उनके योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये।
कहा कि किसान के बेटे के रूप में उन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी सुविधा की जगह देश के हितों की चिन्ता किया। ऐसे महापुरूष विरले होते हैं जो संकट में बहादुरी का परिचय देते हुये विजेता बनकर उभरे।
विशिष्ट अतिथि विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, रामललित चौधरी ने पटेल जी से जुड़े अनेक प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पटेल का योगदान सदैव याद किया जायेगा। वे ऐसे लौह पुरूष है जिन्होने अनगिनत रियासतों को भारत से जोड़कर देश के भूगोल को समृद्ध किया। संचालन करते हुये संस्थान के महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पटेल जी का समग्र जीवन देश को समर्पित रहा। आज हमारे लिये यह आवश्यक है कि नई पीढी को उनके योगदान से परिचित कराया जाय। डा. सुरेन्द्र चौधरी, आर.के. सिंह पटेल, शिवसरन चौधरी, ई. विक्रम चौधरी, धर्मदेव पटेल, डा. आर.पी. वर्मा, रजनीश पटेल, रघुनाथ पटेल, अवनि कुमार पटेल, ने पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमनाथ चौधरी ने किया।
इसके पूर्व अतिथियों ने पटेजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गौतम बुद्ध मुराली देवी गोटवा की छात्राओं ने स्वागत गीत, पटेल गीत के साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। लोक गायक रामभवन यादव और साथियों ने अनेक प्रेरक गीत प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टी.आर. चौधरी, राकेश चौधरी, विद्या सागर, राधेश्याम, प्रेमचन्द्र चौधरी उर्फ पोरस, धु्रवचन्द्र चौधरी, ई. राजेन्द्र चौधरी, रामकमल, सतीश, डा. श्यामनरायन, रामकमल, मस्तराम वर्मा, रामतेज, रामलाल, स्वामीनाथ, प्रमुख रामनरेश चौधरी, शिवसरन, विन्ध्याचल, दिनेश कुमार, भूपेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, धर्मदेव चौधरी, राम उजागिर, सुमित्रा सिंह एडवोकेट, वंदना चौधरी, सविता श्रीवास्तव के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
जयंती पर याद किये गये एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल