पोलियो दिवस पर रोटरी ने छात्रों को दिलाया शपथ 

संवाददाता (बस्ती) । विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब मिड टाउन अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में सक्सेरिया इण्टर कालेज के छात्रों को पोलियो मुक्त बस्ती के लिये शपथ दिलाया गया। प्रार्थना सभा में छात्रों को शपथ दिलाते हुये आशीष कुमार ने कहा कि अभी बहुत दिन नहीं बीते जब जनपद में पोलियो रोगियों की भरमार रहती थी। रोटरी के आवाहन पर रोटरी के चार्टर प्रेसीडेन्ट डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोटरी क्लब अभियान का हिस्सा बना। हमें इस बात की प्रसन्नता है कि हमने पोलियों को समाप्त कर दिया। पोलियो मुक्त बस्ती के अभियान में अनेक संस्थाओं, स्वास्थ्य कर्मियों, संचार माध्यमों, शिक्षकों ने अपना योगदान दिया। उन्होने छात्रों का आवाहन किया कि वे दीप पर्व पर संकल्प लें कि कोई बच्चा पोलियो का शिकार न होने पाये। 
इसी क्रम में प्रधानाचार्य ओ.पी. श्रीवास्तव, रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव ने छात्रों का आवाहन किया कि वे दीप पर्व के उल्लास में अपने कर्तव्य न भूले। पोलियो के साथ ही स्वच्छता की दिशा में भी हमें मिलकर काम करना होगा। रोटरी सचिव ई. देवेन्द्र श्रीवास्तव ने विद्यालय परिवार के प्रति सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राम विनय पाण्डेय, डा. अजीत प्रताप सिंह, घनश्याम श्रीवास्तव, आशीष, विश्वनाथ शर्मा, महेन्द्र सिंह एवं विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने योगदान दिया।