राजस्व निरीक्षक भूलेख पर भ्रष्टाचार का आरोप, स्थानान्तरण की मांग

संवाददाता (बस्ती) । बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के मनहनडीह निवासी अमन पाण्डेय ने मुख्यमंत्री, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी आदि को पत्र भेजकर मुख्य राजस्व अधिकारी कार्यालय में राजस्व निरीक्षक भूलेख पद पर तैनात राघवेन्द्र पाण्डेय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये स्थानान्तरण किये जाने की मांग किया है। 
भेजे पत्र में अमन पाण्डेय ने कहा है कि राजस्व निरीक्षक भूलेख पद पर तैनात राघवेन्द्र पाण्डेय पिछले 10 वर्षों से एक ही पद व उसी कार्यालय में  तैनात हैं और जनता के छोट-छोटे कार्यों के लिये भी रिश्वत की मांग करते हैं। मुंहमांगी रिश्वत न देने वाले पात्र लोगों को भी लगातार दौड़ाया जाता है और शिकायत करने पर राघवेन्द्र कहते हैं कि उनका शासन, प्रशासन में मजबूत पकड़ है, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मांग किया है कि ऐसे राजस्व निरीक्षक भूलेख को व्यापक जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित कर उनके कार्यों की सघन जांच कराया जाय।