सफाई कर्मियों के अकारण निलम्बन पर भड़के संघ पदाधिकारी, दिया आन्दोलन की चेतावनी 

संवाददाता (बस्ती )। सफाई कर्मियों के अकारण निलम्बन से संगठन पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। गुरूवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य और उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला पंचायतराज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे से मिलकर मांग किया कि गौशाला में कार्यरत सफाई कर्मियों को वहां से हटाया जाय। जब तक ऐसा नहीं हो पाता उन्हें पशुआंें की रक्षा, मृत अवस्था में अंतिम संस्कार के लिये संसाधन और अतिरिक्त धन का प्रबंधन कराया जाय। संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दिया कि यदि सफाई कर्मियों का मनमाना स्थानान्तरण, निलंबन बंद न हुआ तो सामूहिक रूप से ज्ञापन देकर संयुक्त संघर्ष की घोषणा की जायेगी।
प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे अजय कुमार आर्य और अतुल कुमार पाण्डेय ने जिला पंचायतराज अधिकारी को बताया कि विकास खण्ड रूधौली के बाघाडीहा में स्थित गौशाला पर कार्यरत सफाई कर्मी को इस कारण निलम्बित कर दिया गया क्योंकि वह मृत पशु को घसीटते हुये ले जा रहा था। पदाधिकारियों ने जिला पंचायतराज अधिकारी से जब पूंछा कि मृत पशुओं के अंतिम संस्कार के लिये शासन स्तर पर कौन से संसाधन दिये गये हैं या उसके लिये कौन सी अतिरिक्त व्यवस्था है, उन्होने चुप्पी साध लिया।पदाधिकारियों ने बताया कि इन दिनों सफाई कर्मियों का मनमाना स्थानान्तरण और निलम्बन कर धन उगाही किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से रूद्रनरायन उर्फ रूदल, फूलचन्द राजभर, घनश्याम शुक्ल आदि शामिल रहे।