21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का आन्दोलन 28 से

पेंशन बहाली, प्रेरणा एप सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का आन्दोलन 28 से


संवाददाता (बस्ती)। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु ब्लाक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आन्दोलन की घोषणा किया है। इस क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में शिक्षक भवन पर संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पुरानी पेंशन नीति बहाली, प्रेरणा एप वापसी, 17140 एवं 18150 लागू करने सहित 21 सूत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श कर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर रणनीति बनाई गई। 
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार शिक्षक समस्याओं के समाधान की जगह जबरिया प्रेरणा एप थोप रही है, इसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। बताया कि 28 नवम्बर को दिन में 10 बजे से 3 बजे तक जनपद के समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। 18 दिसम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और  मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन  जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। इसके बाद भी यदि समस्याओं का समाधान न हुआ तो 26 दिसम्बर से 10 जनवरी तक प्रधानमंत्री और  मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधियों को सौंपे जायेंगे। 21 जनवरी को प्रदेश के शिक्षक लखनऊ के इको गार्डन पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे। 27 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। कहा कि समस्त शिक्षक निर्भीक होकर 28 नवम्बर को अपने-अपने बीआरसी पर विद्यालयों को बंद कर धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुये ज्ञापन दें। 
जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षकों का आवाहन किया कि वे अपने अधिकारों के लिये जागे और जागरूक होकर संघर्ष करें । कहा कि प्रेरणा एप शिक्षकों, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के मौलिक अधिकार, निजता का खुला उल्लंघन है। कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं स्पष्ट किया है कि किसी के मौलिक    अधिकार का हनन नहीं किया जा सकता। 
बैठक में मुख्य रूप से अभय सिंह यादव, शैल कुमार शुक्ल, महेश कुमार,   विजय प्रकाश चौधरी,  सन्तोष कुमार शुक्ल, दिवाकर सिंह, अभिषेक उपाध्याय, फैजान अहमद, चन्द्रभान चौरसिया, रमेश कुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार चौधरी, योगेश्वर शुक्ल, सूर्य प्रकाश शुक्ल, हरिकृष्ण उपाध्याय, राधेश्याम मिश्र,  राजेश यादव, विजय  चौधरी, अखिलेश कुमार सिंह, रीता शुक्ला, सरिता पाण्डेय, कन्हैयालाल भारती, त्रिलोकीनाथ, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, अखिलेश कुमार चौधरी, अजय प्रताप चौधरी, रामलखन दूबे, आनन्द कुमार शुक्ल, अब्दुल मारूफ के साथ ही अनेक संघ पदाधिकारी शामिल रहे।