संवाददाता (बस्ती)। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के संयोजन में जनपद के सभी 15 वीआरसी केन्द्रों पर पुरानी पेंशन नीति बहाली, प्रेरणा एप वापसी, 17140 एवं 18150 लागू करने, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को नियमित वेतन दिये जाने, पदोन्नति पर लगाई गई रोक समाप्त करने सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर खण्ड विकास अधिकारियों और नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बहादुरपुर में रीता शुक्ल, कुदरहा में चन्द्रभान चौरसिया, बनकटी- अभय सिंह यादव, बस्ती सदर शैल शुक्ल, साऊंघाट में अभिषेक उपाध्याय, रूधौली शशिकान्त धर दूबे, रामनगर इन्द्रसेन मिश्र, सल्टौआ रामभरत वर्मा, गौर विनोद यादव, परशुरामपुर सतीश शंकर शुक्ल, विक्रमजोत नरेन्द्र पाण्डेय, कप्तानगंज अखिलेश मिश्र, हर्रैया सन्तोष शुक्ल, दुबौलिया में दिवाकर सिंह, नगर क्षेत्र में आनन्द सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों ने वीआरसी केन्द्रों पर धरना व सभा कर मांगो के समर्थन में ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने स्वयं बहादुरपुर, कुदरहा, बनकटी, बस्ती और नगर क्षेत्र में धरना स्थलों पर पहुंचकर शिक्षकों का हौसला बढाया। कहा कि हक के लिये निरन्तर संघर्ष से ही सफलता मिलेगी। शिक्षकों को लम्बे संघर्ष के बाद जो अधिकार मिले हैं वे आज खतरे में हैं। कहा कि प्रेरणा एप की वापसी, पुरानी पेंशन नीति लागू किये जाने को लेकर एकजुट संघर्ष की जरूरत है। समूचे देश के शिक्षक अधिकारों के लिये आन्दोलित हैं, सरकार को इन आवाजों को सुनना ही होगा। बताया कि आगामी 18 दिसम्बर को जनपद के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे। उन्होने कुदरहा में सभा के दौरान आनन्द दूबे को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा किया।
धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महेश कुमार, देवेन्द्र वर्मा, मुक्तिनाथ वर्मा, त्रिलोकीनाथ, राधेश्याम मिश्र, विवेकानन्द चौरसिया, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, मो. खालिद, विजय प्रकाश, कन्हैयााल, कुसुम लता श्रीवास्तव, सरिता पाण्डेय, उर्मिला शुक्ल, फैजान अहमद, राम प्रकाश शुक्ल, बब्बन पाण्डेय, राजेश चौधरी, गिरजेश सिंह, के साथ ही अनेक शिक्षक व संघ पदाधिकारी शामिल रहे।