25 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

संवाददाता (बस्ती)। नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो युवको तिलकपुर चौराहे से 10 ,10 लीटर कच्ची शराब के साथ तब धर दबोचा जब वह उसे बेचने जा रहे थे। जबकि हरनखा मोड़ से 1 युवक को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं।पुलिस के अनुसार तिलकपुर के पास दोनों जरकिन में भरकर कच्ची शराब ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसआई दिनेश चंद्र मिश्र व कांस्टेबल आशीष श्रीवास्तव ने पकड़ा। इनकी पहचान पुलिस ने तिलकपुर निवासी अनिल कुमार एवं मेवालाल के रूप में की हैं। हरनखा गांव के मोड़ से पुलिस ने एक युवक को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा उसकी पहचान छोटू उर्फ अमित निवासी तिलकपुर के रूप में हुई। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।