आपदा प्रबंधन के लिये निकली जागरूकता रैलीः डीएम ने किया युवाओं से सहभागिता का आवाहन

संवाददाता (बस्ती)। बुधवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा एवं शिक्षण संस्थान की ओर से निकाली गई आपदा प्रबंधन रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कहा कि छात्रों को विशेष रूप से आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी देने की जरूरत है जिससे वे संकट के समय ज्ञान का सदुपयोग कर लोगों की जीवन रक्षा कर सकें। संस्थान अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि संस्थान से सम्बद्ध विद्यालयों में जागरूकता के साथ ही आस पास के विद्यालयों में आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश, भावनाओं से युवाओं को प्रेरित करने का क्रम चरणबद्ध ढंग से जारी है। 
बताया कि इस जागरूकता रैली में डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस, पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज, गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आपदा के समय में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों की जिम्मेदारियां वैसे भी बढ जाती हैं। 
जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते समय कलेक्टट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार के साथ ही अनेक अधिकारी एवं जिला आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन शामिल रहे। रैली कलेेेक्ट्रेट से शास्त्री चौक, कम्पनीबाग होते हुये शहीद सत्यवान स्टेडियम पहुंची जहां छात्रों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 



छात्रों को डा. आलोक रंजन, डा. मनोज मिश्र, वृजेश पटेल ने बाढ, औद्योगिक आपदा, आग, सूखा, भूस्खलन, चक्रवात, कोहरा, आधी तूफान, लू प्रकोप, वन्य जीव मानव द्वंद सहित विभिन्न प्रकार के आपदाओं की जानकारी देते हुये बचाव के उपाय बताये। 
जागरूकता रैली में मुख्य रूप से डा. रामकृष्ण लाल 'जगमग' डा. पवन कुमार गुप्ता, डा. अरविन्द गोंड, डा. राजेश चौधरी, डा. आज्ञाराम चौधरी, डा. लालचंद यादव, डा. जया उपाध्याय, डा. अंशिता, डा. गरिमा सिंह, वंदना चौधरी, सविता श्रीवास्तव, शिव प्रसाद, जगनरायन, सोहनलाल, सत्य प्रकाश, अमरेश चौधरी, विनोद चौधरी, रीतेश के साथ ही विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने योगादन दिया।