अमहट पुल एप्रोच निर्माण  की मांग को लेकर सर्वदलीय धरना, सौंपा ज्ञापन

संवाददाता(बस्ती) । अमहट पुल के एप्रोच का निर्माण  पूरा कर आवागमन सुनिश्चित कराये जाने की मांग को लेकर गुरूवार को  समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव सुरेन्द्र सिंह 'छोटे' के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर  सर्वदलीय धरना देकर उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा। 
जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपते हुये सुरेन्द्र सिंह 'छोटे' , पूर्व राज्य मंत्री श्रीपति सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, का.के. के. तिवारी,  ने बताया कि अमहट पुल निर्माण पूरा हो चुका है किन्तु एप्रोच के निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा लगातार विलम्ब किया जा रहा है। पुल पर आवागमन शुरू न होने से अनेक गांवों के लोग प्रभावित हैं और स्कूली बच्चे डोंगी नांव पर सवार होकर आते-जाते हैं। एप्रोच के मध्य में लगे विद्युत पोल को भी अभी तक न हटाये जाने के कारण भी कार्य प्रभावित हो रहा है। ज्ञात रहे कि  पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान  अति महत्वपूर्ण अमहट का पुल ध्वस्त हो गया था। लम्बे संघर्ष के बाद पुल निर्माण स्वीकृत हुआ और कहा गया कि मार्च 2019 तक पुल बनकर तैयार हो जायेगा। तत्कालीन जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया था कि  जून 2019 तक पुल पर आवागमन शुरू करा दिया जायेगा। नवम्बर  माह बीतने वाला हो  चुका है  किन्तु पुल का एप्रोच कब पूरा  होगा पता नही है।
एप्रोच निर्माण की मांग को लेकर हुये सर्वदलीय धरने में मुख्य रूप से राजश्री देवी, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रिका यादव, रविन्द्र यादव, राम प्रकाश चौधरी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, वृजेश मिश्र, ललई, गंगा प्रसाद यादव, राय अंकुरम श्रीवास्तव, जयदीप, साहबराम यादव, राजेश चौधरी, फूलचन्द राजभर, याकूब खान, सत्यराम, रामशंकर निराला, जगराम, जिलेदार, गिरजेश पाल, जावेद निजामी, अनिल सिंह, राम प्रसाद, शिवकुमार, सदानन्द शर्मा, अजमत भाई, , कन्हैया,  रमेश, राजाराम  यादव मुंशी, मदनपाल, वकील प्रधान, हजरत बाबा, गुड्डू, रोहित सिंह, राजमणि सिंह, अनिल सिंह के साथ ही विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे।