बकाया वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों ने रात्रि में दिया धरना लिखित आश्वासन पर माने शिक्षक


संवाददाता (बस्ती)।500 से अधिक परिषदीय शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार की रात्रि शिक्षक डट गये और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निकट स्थित  लेखाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये। रात्रि में लगभग 9 बजे लेखाधिकारी ने समस्त पटल सहायकों को बुलाकर 28 नवम्बर तक भुगतान का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। 



धरने को सम्बोधित करते हुये संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि लगभग 500 से अधिक शिक्षकों का वेतन बकाया भुगतान लेखाधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों से वेतन भुगतान के लिये परिसर में दलाल सक्रिय है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मंत्री बालकृष्ण ओझा ने चेतावनी के लहजे में कहा कि यदि 28 नवम्बर तक भुगतान न हुआ तो संघ पुनः आन्दोलन को बाध्य होगा। 
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर हुये रात्रिकालीन धरने में मुख्य रूप से दुर्गेश यादव, शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, अविनाश दूबे, अशोक यादव, शिवरतन, प्रताप नारायण, सुरेश गोड, सनद पटेल, हरिओम यादव, पद्युम्न द्विवेदी, अनुराधा चौधरी, रूखसार, सन्तोष मिश्र, गिरजेश दूबे, आशीष दूबे, मनोज उपाध्याय, नन्दलाल, देवेन्द्र सिंह के साथ ही अनेक शिक्षक शामिल रहे