बयान पर फूटा गुस्साःगोंड महासभा ने फूंका वृजलाल का पुतला

संवाददाता (बस्ती) । अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा जिलाध्यक्ष रामलला गोंड के नेतृत्व में शनिवार को महासभा पदाधिकारियों ने नेता जी सुभाष चन्द्र तिराहे पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष वृजलाल का पुतला फूंकते हुये विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन देते हुये रामलला गोंड ने बताया कि अनुसूचित जाति, जन जाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष वृजलाल अपने बयानों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं कि खरवार, गोंड और नायक के अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्रों की जांच होगी। उनका कहना है कि गोंड और खरवार जातियां मिर्जापुर की पहाड़ियों, सोनभद्र और उसके आस पास के जिलों में रहती है। रामलला गोंड ने  कहा कि उनका यह बयान तथ्यों से परे है। यह जातियां बस्ती, गोरखपुर और पूर्वान्चल के अनेक जनपदों में हैं। आयोग के प्रदेश अध्यक्ष वृजलाल के बयानों से रोष है।
मांग किया कि वे अपने तथ्यहीन बयान के लिये मांफी मांगे और गोंड, खरवार जातियों का जाति प्रमाण-पत्र प्राथमिकता के स्तर पर निर्गत किया जाय।
पुतला फूंकने और ज्ञापन सौंपने वालों में काशी प्रसाद, रामनाथ, सालिकराम, रामजगत, राजू, राजेश, अनुज, राजन, उमाकान्त, शिवम, दीपक, वैजनाथ, सुरेश गोंड के साथ ही गोंड महासभा के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।