संवाददाता बस्ती । समग्र चेतना साहित्य संस्था दिल्ली ने साहित्यकार एवं आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को उनके साहित्यिक योगदान के लिये 'साहित्य भूषण' सम्मान से सम्मानित किया है। वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल 'जगमग' ने दिल्ली में आयोजित कवि सम्मेलन से लौटकर सोमवार को उन्हें संस्था का सम्मान पत्र सौंपा।
सम्मान से अभिभूत डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि इस सम्मान से निश्चित रूप से साहित्य के क्षेत्र में अनुराग और बढेगा।
डा. वर्मा को सम्मानित किये जाने पर सत्येन्द्रनाथ 'मतवाला' श्याम प्रकाश शर्मा, रामदत्त जोशी, डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, मो. वसीम अंसारी, सागर गोरखपुरी, डा. डी.के. गुप्ता, डा. एम.के. सिन्हा, डा. रामजी सोनी, डा. आलोक पटेल, जगदम्बा प्रसाद भावुक, डा. आर.जी. सिंह, राणा दिनेश प्रताप सिंह, विनोद उपाध्याय, रामचन्द्र राजा, पंकज सोनी, डा. कमलेश पाण्डेय, डा. आर.एन. चौधरी, रघुनाथ पटेल, दीन बंधु उपाध्याय, लालजी यादव, वीरेन्द्र चौधरी, नीतेश चौधरी, धु्रव चौधरी, आशीष श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, प्रियांशी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।