डीपीआरओ से मिला सफाई कर्मियों का प्रतिनिधि मण्डल

संवाददाता (बस्ती)। नवागत जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह से उत्तर प्रदेशीय ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने गुरूवार को उत्तरीय भेंट कर उनका स्वागत किया और सफाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया।


विनय कुमार सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सफाई कर्मियों का उत्पीड़न नहीं होने पायेगा। 
प्रतिनिधि मण्डल में मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, मंत्री सोमईराम आजाद, जय प्रकाश यादव, तुलसीराम, असलम अंसारी, मंजू देवी, ऊषा कुशवाहा, राम सोहरत आदि शामिल रहे।