एसपी से लगाया न्याय की गुहार

संवाददाता (बस्ती)।गौर थानान्तर्गत कछिया निवासी जगतराम पुत्र त्रिवेनी ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र और अपर पुलिस अधीक्षक से सोमवार को मिलकर  न्याय की गुहार लगाया है। जगतराम ने  पत्र में कहा है कि गांव के ही तारकेश पुत्र रामसेवक, तुलसीराम पुत्र रामविलास, अरूण, अखिलेश पुत्रगण तुलसीराम ने गत 6 नवम्बर को दिन में लगभग 3.30 बजे जबरिया रास्ते की मांग को लेकर जगतराम, श्यामराजी, हीरालाल को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। उक्त लोग जबरिया रास्ते की मांग कर रहे थे। 
जगतराम के अनुसार उसने गौर थाने को घटना की सूचना उसी दिन दिया और पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया न ही दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई हुई। जगतराम ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने और अपने परिवार के जान माल की रक्षा कराने की मांग किया है।