गम्मज हत्याकाण्ड: एसपी से मिला ब्राम्हण महासभा का प्रतिनिधि मण्डल

संवाददाता (बस्ती)। ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. अशोक कुमार शुक्ल और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त कुमार मिश्र के नेतृत्व में गुरूवार को महासभा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से मिलकर रामनेवास उर्फ रामराज उर्फ गम्मज हत्याकाण्ड मंे निर्दोषों को फंसाये जाने, जनेऊ तोड़ने के प्रकरण पर वार्ता किया। मांग किया कि हत्याकाण्ड में किसी निर्दोष को न फंसाया जाय।
यह जानकारी देते हुये हेमन्त कुमार मिश्र ने बताया कि एसपी ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि जनेऊ तोड़े जाने की झूठी अफवाह फैलायी जा रही है जो सत्य से परे हैं। पुलिस ने आरोपी परिवार के दो सदस्यों को निर्दोष पाये जाने पर जांच के बाद छोड़ दिया। उन्होने आश्वासन दिया कि किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जायेगा। पुलिस तथ्यों के आधार पर छानवीन कर रही है। 
प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री शम्भूनाथ मिश्र, संगठन मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, पं. सरोज मिश्र आदि शामिल रहे।