एस.एल.एफ. ने दिया धरना
संवाददाता बस्ती । सर्वण लिबरेशन फ्रंट द्वारा बुधवार को रामनेवास उर्फ रामराज उर्फ गम्मज की हत्या मामले की उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच कराकर एवं निर्दोषों को न्याय दिलाने, ब्राम्हणों का जनेऊ तोड़कर अपमानित करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर शहीदे आजम भगत सिंह प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा गया।
धरना स्थल पर ज्ञापन देते हुये फ्रंट संयोजक दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि रामनेवास उर्फ रामराज उर्फ गम्मज के हत्या मामले में पुलिस वास्तविक तथ्यों की जांच में रूचि नहीं ले रही है। कहा कि जिस प्रकार से तीन आरोपियों के जनेऊ तुड़वाकर उन्हें अपमानित किया गया ऐसे में परिजनों की मांग के आधार पर दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि यदि शीघ्र मामले की जांच कराकर दोषी दण्डित न कराये गये तो एस.एल.एफ. दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में इन सवालों को लेकर विधानसभा के समक्ष न्याय की मांग को लेकर उपवास करेगा।
भगत सिंह प्रतिमा के समक्ष धरना देने वालों में उमेश पाण्डेय 'मुन्ना' इन्द्र प्रकाश शुक्ल, दिनेश शुक्ल, आदित्य शुक्ल, कमलेश दूबे, संजय ओझा, इन्द्रमणि, रिशु, प्रवेश शुक्ल, हरिओम त्रिपाठी, राहुल तिवारी, अनुराग, अभयदेव आदि शामिल रहे।
गम्मज हत्याकाण्ड के सीबीआई जांच की मांग,