घरेलू गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस ने दिया धरना

संवाददाता (बस्ती )। घरेलू गैस की कीमतों में 76 रूपये पचास पैसे की अभूतपूर्व वृद्धि के विरोध में शनिवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध गैस सिलेण्डर लिटाकर प्रदर्शन किया।जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुये कार्यक्रम में आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार जनहित विरोधी निर्णय ले रही है। मंहगाई लगातार बढ रही है, रोजगार के अवसर घट रहे हैं और सरकार झूठे वायदे कर देशवासियों को भ्रमित कर रही है। कहां तो सरकार मंहगाई घटाने की बात कर रही थी, अब तो सीधे घरों के चूल्हे पर हमला कर दिया गया। देश की जनता और मंहगाई की मार का सामना कर रहीं महिलायें सरकार को करारा जबाब देंगी। 
घरेलू गैस की कीमतों में की गई अभूतपूर्व वृद्धि के विरोध में हुये शांतिपूर्ण धरने में सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, आकाश आर्या, पंकज द्विवेदी, रूपेश  पाण्डेय, पवन वर्मा, सूरज गुप्ता, पवन अग्रहरि, अताउल्ला खां, अंकुर पाण्डेय, लवकुश गुप्ता, सत्येन्द्र मिश्र, विक्रम चौहान, आदर्श पाठक, पंकज गौतम, राम प्रसाद चौधरी, रवि श्रीवास्तव, विजय पाण्डेय, बच्चूलाल निषाद आदि शामिल रहे।