होम्योपैथिक फार्मासिस्ट परीक्षायें शुरू

संवाददाता (बस्ती) । पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की परीक्षायें होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उ.प्र. के दिशा निर्देशन में संचालित करायी जा रही हैं।


यह जानकारी देते हुये प्राचार्य अरविन्द गौड़ ने बताया कि  जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. हरिश्चन्द्र यादव की निगरानी में परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन और उच्च मानदण्डों के साथ सम्पन्न करायी जा रही है। कुल 174 छात्र  परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं।