जिला पंचायत राज अधिकारी से मिला सफाई कर्मियों का प्रतिनिधि मण्डल

संवाददाता (बस्ती) । उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुग्रीव भारती के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों, सफाई कर्मियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने गुरूवार को नवागत  जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह का स्वागत करते हुये उन्हें सफाई कर्मियों के समस्याओं की जानकारी दिया।


जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि सफाईकर्मी अपने दायित्वों का पालन करें, उनकी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में संघ के जिला मंत्री मनसाराम चौधरी, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, अंगूर प्रसाद, चन्द्रिका प्रसाद, चन्द्रशेखर, कुबेरनाथ शुक्ल आदि शामिल रहे।