संवाददााता (बस्ती )। निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान की ओर से बुधवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को उनकी जन केन्द्रित प्रशासनिक कार्यशैली को देखते हुये वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल 'जगमग' द्वारा 'राष्ट्रीय सेवा भूषण' सम्मान से कलेक्टेªट कक्ष में सम्मान पत्र और उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया गया।
डा. जगमग ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में उन्होने जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला और कम दिनों में जिस प्रकार से उनकी कार्यशैली को देखते हुये सक्रियता आयी है उससे आम आदमी में उम्मीदे जगी है। संस्थान के महासचिव वी.के. वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी जहां अनेक विभागों को सक्रिय करने में जुटे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनकी तत्परता सराहनीय है।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, रामचन्द्र राजा, डा. आलोक रंजन पटेल, आशुतोष नारायण मिश्र शामिल रहे।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को ‘राष्ट्रीय सेवा भूषण’ सम्मान