संवाददाता (बस्ती)। शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धि मार्ग पर स्थित विद्युत उपकेन्द्र कलवारी के सामने एक छात्रा घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों नें परिजन को सूचित कर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी रामसूरत की बेटी नीलम उर्फ संध्या जो चौधरी त्रिवेनी राम बालिका इंटर कालेज कलवारी में कक्षा बारह की छात्रा है। सुबह कोचिंग के लिए जा रही थी। अभी वह कनैला रोड पर मुड़ ही रही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गयी। आस पास के लोगो ने पुलिस व उसके घर सूचना दिया। मौके पर पंहुचे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर अपने कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुटी हैं।