‘कृपा की जो होती न आदत तुम्हारी, तो सूनी ही रहती अदालत तुम्हारी’

संवाददाता (बस्ती)। र्साइं श्रद्धा शबुरी कीर्तन मण्डली द्वारा जयपुरवा मोहल्ले में साईं नाम जाप और सांई भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान विशाल श्रीवास्तव, विजय देवी, रूपम श्रीवास्तव ने श्री सांई का विधिवत पूजन अर्चन किया। संदीप श्रीवास्तव के संयोजन में कीर्तन मण्डली के साथियोें ने साईं नाम जाप और साईं बावनी का पाठ कराया। 



भजन संध्या में संदीप श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत भजन 'कृपा की जो होती न आदत तुम्हारी, तो सूनी ही रहती अदालत तुम्हारी' पर भक्त झूम उठे। इसी कड़ी में कीर्तन मण्डली ने ' जब कोई नहीं आता, मेरे बाबा आते हैं, मेरे दुःख के दिनों में ये बड़े काम आते हैं' दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरडी में, नजराना दिल का लाया बाबा तेरी शिरडी में' आदि भजनों के द्वारा साईं महिमा का कीर्तन किया गया। कीर्तन मण्डली में भरतलाल श्रीवास्तव, अजीत कुमार, नीरज राजा, फैसल खान आदि ने क्रमवार कई भजन प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूपम, दीपांश, नीलम श्रीवास्तव, संजय, राजेश, अनामिका, आनन्द, निशा, जय गोविन्द, शुभम, सुनीता, विजय, आशीष, स्वप्निल, राकेश, सुनील रानी श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, राकेश, मनीष त्रिपाठी, कौशल कुमार पाण्डेय, सलिल पाण्डेय, हेमन्त मिश्र के साथ ही अनेक भक्त शामिल रहे।