संवाददाता (बस्ती )। मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत भले ही घर शौचालय बनवाने संकल्प पूरा करने का ढ़िढोरा पीट रही हो लेकिन धरातल योजनाये धूल फांक रही है। ग्रामीण क्षेत्रो की बात छोडिये शहर के अस्पतालो में भी शौचालयो की हालत बदतर है।
वीरांगना रानी तलाशि कुवंर महिला अस्पताल में मरीजो के तिमारदारो के लिए बने रैनबसेरा के शौचालय लगभग एक सप्ताह से ताला बन्द है।तिमारदारो इससे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
अस्पताल प्रशासन ने रैन बसेरा में बने शौचालयो में तालाबंद कर उसके खराब होने की सूचना दरवाजे पर चस्पा कर जिम्मेदार आंख मूदे बैठे है। रैन बसेरा में लगभग 15 से बीस लोगो रात्रि निवास रोज होता है इसमे महिलाये भी शामिल है। शौचालय के बन्द होने से उन्हे सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड रहा है। बता दे कि रैन बसेरा के ही एक कमरे मे महिला हेल्प लाइन कका कार्यालय भी चल रहा है।
तिमारदार महिलाओ का कहना है दिन मे लगभग दो बजे तक तो वह ओपीडी में बने शौचालयो का उपयोग कर लेती है। लेकिन रात में उन्हे बाहर बने सुलभ शौचालयो के उपयोग के लिए जाना पडता है। जिससे उन्हे सुरक्षा का खतरा बना रहता है।
महिला अस्पतालः बदहाल शौचालय तिमारदार परेशान