संवाददाता (बस्ती)। गरीब किसानों, खेतिहर व मनरेगा मजदूरों, को उनका अधिकार दिलाने के लिये खेत मजदूर यूनियन निर्णायक संघर्ष छेडेगा और गांव- गांव जाकर बिखरे लोगों को संगठित किया जायेगा। खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री का. वीरेन्द्र प्रताप मिश्र ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में लिये गये निर्णयों के तहत रणनीतिक आन्दोलन पर जोर दिया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से का. वीरेन्द्र प्रताप मिश्र ने बताया कि देश में बेरोजगारी, कुपोषण की समस्या लगातार बढती जा रही हैै। केन्द्र सरकार ने मनरेगा को भी काफी कमजोर कर दिया जिससे गांवों से रोटी की तलाश में शहरों की ओर पलायन बढ रहा है। कहा कि मनरेगा मजदूरों को 250 दिन कार्य, 600 रूपया दिहाडी और कार्य न होने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ते के साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वाले श्रमिकों को पेन्शन दिये जाने की मांग को लेकर खेमयू राष्ट्र व्यापी आन्दोलन छेडेगा। बताया कि बस्ती में अति शीघ्र जन जागरण के बाद संगठित आन्दोलन किया जायेगा जिससे गरीबों, मजदूरों को उनका वास्तविक हक मिल सके।
मनरेगा मजदूरों का हक दिलाने के लिये संघर्ष करेगा खेमयू