संवाददाता (बस्ती)। समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 81 वें जन्म दिन पर समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में जिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरित किया। सपा नेता महेन्द्रनाथ यादव ने मुलायम सिंह यादव के शतायु सुखद जीवन की कामना करने हुये कहा कि नेताजी ने समाज के कमजोर वर्ग, दलितों, अल्पसंख्यकों, युवाओं, किसानों के साथ ही सभी वर्गों के हितों के लिये कार्य किया। उन्होने डा. राममनोहर लोहिया के विचारों को धरातल पर उतारा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उसी परम्परा को आगे बढा रहे हैं।
जिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरित करने वालों में महेन्द्रनाथ यादव के साथ मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर, मोहम्मद सलीम, मो. कामिल अशरफ, जावेद, मोईन अहमद, मो. शाहिर, अखिलेश यादव, मोनू यदुवंश, इन्द्रजीत यादव, गोपाल चौधरी, सच्चिदानन्द पाल, रवि सोनी, अमित पटेल, आमिश खान, रजनीश यादव, मो. हाशिर, अंकुर यादव, लियाकत अली, पप्पू खान, एजाज अहमद के साथ ही समाजवादी पार्टी के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।