पूर्व सांसद का. गुरूदास दास गुप्ता के निधन पर शोक, दिया श्रद्धांजलि 

संवाददाता (बस्ती) । आल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव का. गुरूदास दास गुप्ता के निधन पर उ.प्र. बिजली कर्मचारी संघ एटक की ओर से मालवीय रोड स्थित संगठन कार्यालय पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।



एटक राज्य कमेटी सदस्य का. अशर्फीलाल ने कहा कि गुरूदास दास गुप्ता ने आजीवन गरीबों, असहायो मजदूरों के हितों के लिये कार्य किया। वे 10 वर्ष तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद एवं 15 वर्षो तक राज्यसभा सदस्य रहे। सदन में वे सदैव मजदूरों की आवाज उठाते रहे। देश ने कर्मचारियों, मजदूरों का एक हितैषी खो दिया। 2001 से 2016 तक आल इण्डिया टेªड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में उन्होने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 2016 में स्वास्थ्य खराब होने के कारण अमरजीत कौर को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। 
का. के.के. तिवारी ने कहा कि गुरूदास दास एक योग्य सांसद, मजदूरों के संघर्षो को सदन के पटल में रखने में उनकी भूमिका सदैव अग्रणी रही। भ्रष्टाचार के खिलाफ घोटालों को उजागर करने के लिये उन्हें 1 करोड रूपया सरकार की ओर से प्राप्त हुआ था जिसे उन्होने पार्टी को सौंप दिया। ऐसे विरले नेता कम ही मिलते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में वीरेन्द्र प्रताप मिश्र, अनवरफसी, राम सहाय, सतिराम आदि ने सम्बोधित करते हुये गुरूदास दास गुप्ता को श्रद्धासुमन अर्पित किया। शोकसभा में मुख्य रूप से विफई राव, वसेनू, रामकुमार मौर्य, जियालाल यादव, रामसागर, लालता प्रसाद, मिसलावती, शान्ती, मदन गोपाल श्रीवास्तव, मेहीलाल चौधरी, रामअवतार गुप्ता आदि शामिल रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर गुरूदास दास गुप्ता को श्रद्धांजलि दिया गया।