संवाददाता (बस्ती)। छवि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एस.डी.एम. कान्वेन्ट स्कूल कौडीकोल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 10 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया।
इण्टर वर्ग की प्रतियोगिता में पं. चतुर्भुज तिवारी आदर्श इण्टर मीडिएट कालेज अकेलवा -ऐंठी के कक्षा 11 के छात्र प्रभुनाथ सोनी प्रथम, आकांक्षा मिश्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस सफलता पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार तिवारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि ज्ञान ही वह शक्ति है जो उपलब्धियों का द्वार खोलती है।