संवाददाता (बस्ती)। परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा एप लागू किये जाने, शिक्षकों के सम्मान स्वाभिमान को लेकर आगामी 21 नवम्बर को लखनऊ के इको गार्डन मैदान में आयोजित धरना प्रदर्शन में बस्ती मण्डल से हजारों की संख्या में शिक्षक हिस्सा लेंगे। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय बैठक जिला पंचायत हाल में माण्डलिक मंत्री योगेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संघर्ष की रूप रेखा पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि लम्बे संघर्ष और बलिदानों के बाद शिक्षकों को जो अधिकार हासिल हुये है उसे एक-एक कर छीना जा रहा है। ऐसी स्थिति मंें एकजुटता से ही शिक्षक अपने सम्मान, स्वाभिमान और अधिकारों की रक्षा कर सकेंगे। उन्होने लखनऊ में आयोजित धरने में अनिवार्य हिस्सेदारी पर जोर दिया।
माण्डलिक मंत्री योगेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि 21 नवम्बर को बस्ती मण्डल के परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे और शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर 12 सूत्रीय मांगो को लेकर आयोजित प्रदेशीय आन्दोलन में हिस्सा लेंगे।
बैठक में बस्ती के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, मंत्री बालकृष्ण ओझा, संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष अम्बिका देवी, मंत्री ओम प्रकाश, दुर्गेश यादव, राजेश गिरी आदि ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों से पेंशन, पदोन्नति, प्रधानाध्यापक का अधिकार छीना है। विद्यालयों को संसाधन देने की जगह शिक्षकों का उत्पीड़न, प्रेरणा एप किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होगा। संचालन सन्तोष मिश्र ने किया। मण्डलीय बैठक में मुख्य रूप से रामसरन यादव, एबारत अली, मो. आलम, शोएब, रामनेवास, कृष्ण चन्द्र सिंह, उमाशंकर पाण्डेय, राम मिलन गौतम, केशवमणि, सत्येन्द्र मिश्र, रामशंकर, अब्दुल रऊफ, कृष्णदेव सिंह, योगेन्द्र, सुधाकर मिश्र, हरिश्चन्द्र, सुधीर तिवारी, गौरव तिवारी, अशोक यादव, शिवरतन, हरिओम यादव, राजकुमार तिवारी, देवेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज उपाध्याय, अनिल पाठक, राजेन्द्र सिंह, प्रताप नारायण चौधरी, रंजन सिंह, मो. असलम, सुरेश गोड, प्रद्युम्न धर द्विवेदी, सनद पटेल, मनोज उपाध्याय, कमर खलील़ के साथ ही बस्ती मण्डल के संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।