संवाददाता बस्ती। फसल अवशेष जलाने को लेकर जनपद में अब तक 16 किसानो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हो चुकी है। चारो तहसीलो में 27 किसान पुआल जलाते हुए पकडे गये है जबकि किसानो से अब तक इस मामने मे 17500 रूपये का जुर्माना भी वसूला जा चुका है। वही प्रशासन ने बिना स्ट्रा चापर के चल रही कम्बाइन मशीनो पर प्रशासन ने कडी कारवाई करते हुए बिना स्ट्रा चॉपर की 7 कम्बाइन मशीनो को पकडा है। जिसमे से 6 मशीनो को सीज करते हुए एक मशीन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।
पुआल जलाने से रोकने के लिए प्रशासन ने इसके लिए कषि विभाग ने तहसील स्तर पर समितियो का गठन किया है। इसको लेकर शासन एवं प्रशासन कडी निगरानी कर रहा है। इसको लेकर भारतीय कषि अनुसंधान परिषद पुआल जलाने वालो के बारे मे बुलेटिन जारी कर रहा है। कषि विभाग इसी के आधार पर किसानो पर कारवाई कर रहा है। कषि विभाग को दिल्ली के रिमोट सेसिंग सेंटर से जनपद के विभिन्न जगहो पर पुआल जलाने की सूचना मिल जाती है। इसी के आधार पर अक्षांश देशान्तर को ध्यान मे रखते हुए विभाग पुआल जलाने वाले किसानो को ट्रेस कर उनके खिलाफ कारवाई कर रहा है।
कषि उप निदेशक डा. संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फसल अवशेष जलाने पर रिमोट सेसिग की मदद से जनपद के सभी तहसीलो मे कडी नजर रखी जा रही है। फसल अवशेष जलाने पर दोषियो के विरूद्ध कडी कारवाई की जायेगी।