संवाददाता ( बस्ती)।कायस्थ वाहिनी अन्तराष्ट्रीय द्वारा टाउन क्लब में साई कृपा संस्थान द्वारा चल रहे श्री र्साइं कथा के विश्राम अवसर पर भव्य महाआरती का आयोजन जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव के संयोजन में किया गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को प्रतिदिन कथा स्थल पर चाय उपलब्ध कराया गया। दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी संतों का धर्म एक ही है मानव धर्म की स्थापना, आरती से वातावरण के साथ ही मन शुद्ध होता है।
कार्यक्रम संयोजन में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सौरभ सिन्हा, विवेक श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अम्बर, नीतेश श्रीवास्तव, रत्नम, आशीष, आलोक, प्रशान्त, दुर्गेन्द्र बहादुर, रीतिकेश सहाय, अखिल, अमन, अतुल, शुभम, सुधीर आदि ने योगदान दिया।
र्साइं कथा में हुआ भव्य महाआरतीः दिया मानव धर्म का संदेश