- मामला कप्तानगंज ब्लाक का
- प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर वीडियो में मांग रहे पैसा
- सफाईकर्मियों के नेताओं से हुई बात में वीडियो लीक
बस्ती (भा.ब.)। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस पर काम करने वाली केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को खुद उनके ही चुने हुए नुमाइंदे पलीता लगाने में व्यस्त है। जी हां ताजा खुलासा बस्ती के कप्तानगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर का है। जो ब्लाक में तैनात सफाईकर्मियों से प्रति सफाईकर्मी एक हजार खुलेआम मांग रहे है।
जब इस मामले में सफाईकर्मियों का प्रतिनिधि मण्डल उनसे मिला तो बेहद शालीनता से वो पैसा मांगने को व्यवस्था का अंग बताने लगे।
पूर्व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर खुद ब्लाक प्रमुख बनी धनमन देवी के पुत्र पिन्टू सोनकर अपने व्यवहार से विवादों में घिरे रहे है। खुद उनकी ताजपोशी में कप्तानगंज विधायक सीए चन्द्रप्रकाश शुक्ल मौजूद थे। उनकी निगहबानी में ही धनमन देवी को ब्लाक प्रमुख का पद मिला था। सनद रहे इनके उपर पहले भी ब्लाक में तैनात सफाईकर्मियों से रिश्वत मांगने का आरोप लग चुका है। उस घटना से सीख ना लेकर प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर ने फिर से धन की मांग सफाईकर्मियों से कर दी। जिसका वीडियो लीक हो गया। वीडियो अक्टूबर महीने का बताया जा रहा है। जिसमें सफाईकर्मियों का प्रतिनिधि मण्डल उनसे पैसा ना मांगने को कह रहा है। जो भी हो इस वीडियो के वायरल होने से कप्तानगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पर ये आरोप भी लगने लगा है की ब्लाक धनमन देवी चला रही हैं या उनका बेटा..?
इस आरोप के संबंध में जब कप्तानगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्वीच आफ बता रहा था। जिससे उनका पक्ष नहीं मिल सका।