शिक्षक नेता शान्ति भूषण त्रिपाठी की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन

विजेताओं को मिला पुरस्कार,


सांसद ने बढाया हौसला

संवाददाता (बस्ती)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री शिक्षक नेता शान्तिभूषण त्रिपाठी की स्मृति में बनकटी विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा में आयोजित दो दिवसीय  जनपदीय खेल कूद एवं निबन्ध  प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुये कहा कि शान्तिभूषण त्रिपाठी जैसे शिक्षकों की स्मृतियों को सहेजे रखना होगा। नियति ने असमय एक व्यक्तित्व को छीन लिया। 



निबन्ध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आशीष कुमार प्रथम, विशाल द्वितीय, बालिका वर्ग में प्रियंका रावत प्रथम और पायल शर्मा ने द्वितीय और प्राथमिक वर्ग में महाबीर पाण्डेय प्रथम, अर्जुन द्वितीय, बालिका वर्ग में सेजल प्रथम और शिवांगी द्वितीय स्थान पर रही। सांसद हरीश द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, मंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव आदि ने विजेताओं को शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया।