उत्पीड़न से भड़के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक करेंगे प्रदर्शन

संवाददाता बस्ती। रविवार को बनकटी विकास खण्ड के महादेवा में ग्रामीण स्वास्थ सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले ग्रामीण चिकित्सकों ने एकजुटता दिखाते हुए क्षेत्र में संचालित सभी क्लिनिको को बंद करने तथा स्वास्थ्य सेवा पूरी तरीके से बंद करने का फैसला लिया।  


निर्णय लिया कि आगामी 1 दिसंबर को जिले के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक एक होकर के  प्रदर्शन करेंगे इस बैठक में निर्णय लिया गया जिला प्रशासन द्वारा लगातार हो रही छापेमारी को देखते हुए शासन सत्ता द्वारा हो रहे उत्पीड़न का विरोध किया जाएगा तथा जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्सिंग होम में कार्य कर रहे ऐसे लोगों जो अप्रशिक्षित हैं उनके खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा तथा सरकारी अस्पतालों पर बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा।बैठक में शामिल सभी चिकित्सकों ने एक स्वर में निर्णय का स्वागत किया।  बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ आशुतोष प्रताप मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ विकास ओझा बनकटी ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर धर्मनाथ चौधरी बनकटी ब्लाक प्रभारी डॉ अरुण कुमार बनकटी ब्लाक संयोजक डॉ अरुण कुमार प्रजापति सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।