यातायात जागरूकता रैली निकालकर दिया बचाव संदेश 

संवाददाता (बस्ती)। मंगलवार को राजकीय इण्टर कालेज के मैदान से शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज मैंदान तक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में अनेक विद्यालयों के छात्र छात्राओं, सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। यातायात जागरुकता माह नवम्बर अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना ने हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली का उद्घाटन किया । इसमें राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओ द्वारा पैदल मार्च कर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों, दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करने, कार ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट बाँधने व तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । 
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर  गिरीश कुमार सिंह, एसएचओ शीला यादव महिला थाना, टीएसआई  कामेश्वर सिंह, कालेज की प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापकगण तथा यातायात के पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।


बस्ती उद्योग व्यापार  प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल, नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू की ओर से रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में बिस्कुट, नमकीन का वितरण कराया गया।
रैली में हिस्सा लेते हुये नन्द किशोर साहू ने कहा कि छात्रों को यातायात जागरूकता की जानकारी देने से वे इसका पालन करें और सुरक्षित यातायात का संदेश घरों तक पहुंचेगा। इस अभियान को नियमित चलाये जाने की आवश्यकता है।  यातायात जागरूकता रैली में बस्ती उद्योग व्यापार  प्रतिनिधि मण्डल के सुनील गुप्ता, राजेश गुप्ता, कमल राजपाल, अतुल अरोरा, संजय जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि शामिल रहे।