21 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षकों का धरना 18 को

संवाददाता (बस्ती)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर  18 दिसम्बर बुधवार को 21 सूत्रीय मांगो को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना  की तैयारियां पूरी हो चुकी है। बताया कि कडाके की ठंड को देखते हुये परिषदीय विद्यालयों को बंद करने हेतु जिलाधिकारी को संघ  के प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार की शाम को ज्ञापन सौंपा। 
जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल बताया कि पुरानी पेंशन नीति बहाली, प्रेरणा एप की वापसी, 17140 एवं 18150 लागू करने, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को नियमित वेतन दिये जाने, पदोन्नति पर लगाई गई रोक समाप्त करने सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 18 दिसम्बर को जनपद के शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरने को लेकर परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे। शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र अपनी मांगो को लेकर धरने में हिस्सा लेंगे। 
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, शैल शुक्ल, आनन्द दूबे, प्रमोद त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश शुक्ल, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, कन्हैयालाल भारती आदि शामिल रहे।