21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने विधायक दयाराम को सौपा ज्ञापन

संवाददाता (बस्ती)। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में जनपदीय पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रेरणा एप वापस लिये जाने सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर सदर विधायक दयाराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन लेते हुये  विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की भावनाओं और मांगो से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया जायेगा। 
ज्ञापन देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षक विवशता में शिक्षण कार्य की जगह आन्दोलन को विवश है। उनकी मांगो को तत्काल प्रभाव से मांना जाय। विधायक को सौंपे 21 सूत्रीय ज्ञापन में प्रेरणा एप वापसी के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, 17140 व 18150 के वेतनमान का शासनादेश जारी करने, राज्य कर्मचारियांे की भांति शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, मृत शिक्षक, शिक्षिकाओं के पाल्यों को योग्यतानुसार नियुक्ति करने, पूर्व से चतुर्थ श्रेणी पदो पर नियुक्त पाल्यों को योग्यतानुसार शिक्षक अथवा लिपिक पद पर पदोन्नति किये जाने, बीमा राशि 5 लाख किये जाने, सेवा निवृत्त एवं मृत शिक्षकों के पाल्यों के अविवाहित, तलाकशुदा, विधवा होने की स्थिति में राज्य कर्मचारियों की भांति पारिवारिक  पंेशन देने, संविलयन के आधार पर प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के समाप्त हो रहे पदों को बहाल रखने, रिक्त पद के सापेक्ष पदोन्नति आदेश जारी करने, शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य गणवेश वितरण, स्वेटर वितरण, मध्यान्ह भोजन, मतदाता सूची पुनरीक्षण आदि गैर शैक्षणिक कार्यो से शिक्षकों को मुक्त किये जाने, विद्यालयों में सूचना सम्प्रेषण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लिपिक एवं अनुचर तथा सफाईकर्मी की व्यवस्था करने, 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों का बीमा कटौती बहाल करने, पूर्व में मिल रहे परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता बहाल करने, शिक्षकों को मंहगाई भत्ते के अतिरिक्त अन्य कोई भी भत्ता केन्द्रीय शिक्षकों की भांति नहीं दिया जा रहा है, उसे केन्द्रीय शिक्षकों की भांति दिये जाने, एनपीएस के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किये जाने, परिषदीय शिक्षकों को पूर्व की भांति खण्ड शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नति, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों को नियमित करते हुये वेतन भुगतान किये जाने, प्राथमिक शिक्षा में एनजीओ का हस्तक्षेप समाप्त करने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में  जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैल शुक्ल, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल, आनन्द दुबे रामलखन दूबे, रजनीश मिश्र, सन्तोष भट्ट, बरसाती यादव, आदि शामिल रहे।