4829 छात्रों ने अपराइज प्रतिभा खोज परीक्षा में हिस्सा लिया 

संवाददाता (बस्ती)। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये प्रेरित करने, उनकी क्षमता, दक्षता की पहचान के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार को अपराइज टयुटोरियल्स की ओर से 5 जनपदोें के 26 केन्द्रों पर अपराइज प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 176 विद्यालयों के कुल 4829 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।यह जानकारी देते हुये निदेशक अरूण कुमार और ऋषभराज ने बताया कि परीक्षा के परिणाम 30 जनवरी को संस्था के वेबसाइट पर घोषित कर दिये जायेंगे और सफल प्रतिभागियों में 6 कम्प्यूटर, 6 साईकिल के साथ ही लगभग 150 पुरस्कार विशेष कार्यक्रम में दिये जायेंगे।


बताया कि बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, अम्बेडकरनगर, गोण्डा जनपदों में एक ही दिन एक साथ 10.30 से 12.30 तक परीक्षायें आयोजित की गई। प्रश्नपत्र इस मानक पर आधारित थे कि भविष्य में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिये धरातल मिल सके।



परीक्षा सम्पन्न कराने में विवेक वर्मा, हरेन्द्र कुमार, अखण्ड प्रताप सिंह, कुन्दन कुमार, सतीराम, धीरेन्द्र कुमार, महेश चन्द्र, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, स्वाति श्रीवास्तव, सोनम कुमारी, मुकेश कुमार, कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार, प्रियंका शुक्ला, राजेश कुमार, अजय कुमार, विपिन चौहान आदि ने योगदान दिया।