बैरागल में आयोजित हुआ डाक मेला
संवाददाता (बस्ती) । ब्लाक क्षेत्र के बैरागल गांव में दुर्गा मंदिर  के  परिसर मे सोमवार डाक विभाग की तरफ से  वृहद डाक मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि  डाक अधीक्षक   बस्ती  मंडल  पारस नाथ रहे। आलोक चौधरी निरीक्षक डाकघर हरैया के दिशानिर्देश में देवेंद्र प्रताप सिंह जीडीएस बीपीएम दुबौलिया  एवं प्रेम प्रकाश उपाध्याय जीडीएस बीपीएम बैरागल द्वारा किया गया। मेले में डाकघर की तरफ से चलाए जा रहे  योजनाओं की जानकारी दी गई ।उपस्थित लोगो को दी गई जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सुकन्या समृद्धि खाता बचत खाता अटल पेंशन योजना  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर डाकघर में खाता खुलवाकर  योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही अधिक मात्रा में ग्राहकों के खाते खोलकर उनको लाभ लेने के तरीके बताए गए।  एटीएम की तरीके से पासबुक जारी किया गया मेले में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के 135  पीएलआई 6 पीएमएसबीवाई के 19 तथा अन्य खाते खोले गए। इस मौके पर नबी अहमद राधेश्याम चौधरी दीनानाथ चौधरी मौजूद रहे।