बीएड,डी यल एड पाठ्यक्रम में स्काउट गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य

संवाददाता (बस्ती)। बीएड एवं डीएलएड पाठ्यक्रमों में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अनिवार्य है, बगैर स्काउट गाइड कोर्स के यह डिग्री अधूरी रहेगी,यह विचार सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौशाद अली सिद्दीकी ने व्यक्त किया । वे चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली विकास क्षेत्र बनकटी के परिसर में आयोजित स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स के प्रशिक्षुओं को संबोधित कर रहे थे।
 बताया कि बगैर स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त किये,बीएड और डीएलएड की डिग्री अधूरी रहेगी,उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के निर्देश पर एवं जिला संस्था के तत्वावधान में चल रहे स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स का उद्घाटन प्रबंधक डॉ. अनिल कुमार मौर्य ने ध्वजारोहण द्वारा किया।  लीडर ऑफ द कोर्स जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान नियम प्रतिज्ञा झंडा गीत प्रार्थना ध्वज शिष्टाचार स्काउट गाइड का इतिहास आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ला ने शिविर सहायक के रूप में प्रशिक्षुओं को टोली विधि,शिविर नियम आदि की जानकारी दी।
 प्राचार्य डॉ.अनिता मौर्य,ज्योति पाल,विजय कुमार यादव,शैलेन्द्र कुमार राव,श्रृंखला पाल, नीलम गुप्ता,अखण्ड पाल, सुधीर मोहन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।