संवाददाता(बस्ती)। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को लोहिया मार्केट स्थित शिविर कार्यालय पर आगामी 21 दिसम्बर को आयोजित होने वाले हल क्रांति आन्दोलन के तैयारियों की रूप रेखा पर विचार किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने कहा कि मुण्डेरवा के किसान शहीद मेले में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा किया था कि समूचे देश में किसान अपनी समस्याओं को लेकर हल क्रांति करते हुये हक मांगेगे। भाकियू के जिला उपाध्यक्ष डा. आर.पी. चौधरी ने कहा कि 21 दिसम्बर शनिवार को बस्ती के किसान, मजदूर अपने कृषि यंत्रों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ ही मांगो को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा। मांग किया कि पराली जलाने के मामले में किसानों पर दर्ज कराये गये मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाय। किसान यदि मजबूरी में पराली जलाते हैं तो सर्वाधिक आक्सीजन भी पैदा करते हैं। प्रदूषण का मुकदमा तो उद्योगपतियों और एसी चलाने वालों पर होना चाहिये।
मण्डल उपाध्यक्ष राममनोहर चौधरी, दिवान चन्द पटेल ने कहा किवाल्टरगंज और रूधौली चीनी मिलों पर एक अरब से अधिक रूपये के गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा है। तीन वर्ष से गन्ना मूल्य वृद्धि न होने पर मांग किया कि गन्ना मूल्य 450 रूपया प्रति क्विंटल किया जाय।
भाकियू के तैयारी बैठक में मुख्य रूप से पारसनाथ गुप्त, हृदयराम वर्मा, रामजीत चौधरी, रामचन्द्र सिंह, राम महीपत चौधरी, फूलचन्द चौधरी, नायब चौधरी, रामजी वर्मा आदि शामिल रहे।
भाकियू का हल क्रान्ति 21 को, बैठक में बनाया रणनीति