दलित की बेटी ने आश्वासन पर समाप्त किया धरना 

संवाददाता (बस्ती)। मृतक मां के स्थान पर नौकरी एवं एनएनएम पद पर कार्यरत मां के समस्त देयकों के भुगतान की मांग को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया निवासिनी मां की इकलौती संतान दलित गरिमा भारती ने न्याय की मांग को लेकर  25  दिसम्बर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल शुरू किया। हड़ताल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी पहुंचे और आश्वासन दिया कि मामले की जांच चल रही है और शीघ्र ही मामले में न्याय मिल जायेगा।इस आश्वासन पर गरिमा ने भूख हड़ताल यह कहकर स्थगित कर दिया कि उसे न्याय न मिला तो वह पुनः आमरण अनशन को बाध्य होगी। 
भूख हड़ताल पर बैठी गरिमा भारती ने बताया कि  उसकी मां दलित स्वर्गीय पार्वती देवी एएनएम पद पर कार्यरत थी, उनका निधन हो गया। वह अपने मां की इकलौती सन्तान है। भानपुर तहसील क्षेत्र के बनकटवा निवासी प्रदीप कुमार चौधरी पुत्र घिर्राऊ चौधरी ने कूट रचना करके उसके स्थान की नौकरी हासिल कर लिया। जानकारी होने पर गरिमा ने मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही अनेक अधिकारियों को पत्र देकर मांग किया कि उसे मां के स्थान पर नौकरी दिया जाय और जालसाजी के आरोप में प्रदीप कुमार चौधरी के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय किन्तु उसकी मांगों को अनसुनी करते हुये नियम विरूद्ध ढंग से रोक के बावजूद प्रदीप कुमार चौधरी को वेतन भी निर्गत कर दिया। दलित गरिमा भारती ने कहा है कि न्याय के लिये विवशता में उसे भूख हड़ताल के लिये मजबूर होना ।