संवाददाता (बस्ती) । जनपद के विभिन्न स्थानों पौराणिक व ऐतिहासिक स्थलो पर भोजपुरी फिल्म 'इश्क हंसाए -इश्क, रूलाए' की शूटिंग 10 दिसम्बर से शुरू होगी। इसका मुहुर्त उद्यान मंत्री श्र्री राम चौहान द्वारा 10 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 11.30बजे, ग्राम, गोईरी (पोखरनी रोड ) सरजूप्रसाद शुक्ला व ग्राम प्रधान कक्कू शुक्ला जी के आवास पर होगा।
सामाजिक परिवेश पर आधारित फिल्म 'इश्क हंसाए-इश्क रूलाएं ' मे मुख्य किरदार प्रिंस, ञ्रुति जी, सोनाली, सत्या शुक्ला, विजय वर्मा, विलेन मनोज टाइगर, माया,मालती निभा रहे हैं ।
फिल्म के प्रोड्यूसर सरिता अग्रहरी, इजिक्यूटिव डायरेक्टर कुन्दन वर्मा , डायरेक्टर संजय सुहाना, डांस डायरेक्टर विकास दास है।